उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की एक सीट के लिये अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 04:11 PM (IST)

लखनऊः निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट पर 12 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिये आज अधिसूचना जारी कर दी। राज्यसभा की यह सीट समाजवादी पार्टी की तंजीम फातिमा के इस्तीफा देने के कारण रिक्त हुई है । पिछले महीने विधानसभा की 11 सीटों पर हुये उपचुनाव में तंजीम फातिमा ने रामपुर सदर सीट से जीत दर्ज की थी और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।

निर्वाचन आयोग के अनुसार आगामी दो दिसम्बर तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे। तीन दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और पांच को नाम वापस लिये जायेंगे। जरूरी हुआ तो 12 दिसम्बर को मतदान होगा।

विधानसभा में चूकि भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत है इसलिये लगता नहीं कि कोई और पाटर्ी अपने प्रत्याशी उतारेगी लेकिन भाजपा में भी किसी ने प्रत्याशी बनने में रूचि नहीं दिखाई है। इस सीट का कार्यकाल 25 नवम्बर 2020 को समाप्त हो रहा है ।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static