अब लखनऊ जिला अदालत करेगी स्वामी चिन्मयानंद मामले की सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 10:55 AM (IST)

प्रयागराजः इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने स्वामी चिन्मयानंद मामले की सुनवाई शाहजहांपुर से लखनऊ जिला अदालत स्थानांतरित करने का सोमवार को आदेश दिया। पीड़िता ने अदालत में आशंका जताई थी कि चिन्मयानंद शाहजहांपुर की एक कद्दावर हस्ती है और वह प्रमाण को प्रभावित या उसके साथ छेड़छाड़ करने में सक्षम है, इसलिए उसके गृहनगर यानी शाहजहांपुर में निष्पक्ष सुनवाई प्रभावित हो सकती है।

अदालत ने कहा, “ निचली अदालत इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर लेगी और संभव हो सके तो दिन प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई करेगी। मुकदमे का निस्तारण एक साल के भीतर कर दिया जाए।”

अदालत ने लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मामले की सुनवाई की पूरी अवधि के दौरान पीड़ित छात्रा और उसके परिजनों एवं गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि इसके लिए एसएसआई रैंक के एक अधिकारी और सशस्त्र सिपाहियों की तैनाती की जा सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static