गिरा एक और विकेट! अब मंत्री धर्म सिंह सैनी का इस्तीफा, BJP छोड़ने वाले ये तीसरे मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 02:51 PM (IST)

इटावा/ लखनऊ: कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्‍तीफे के बाद बीजेपी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। भाजपा को अब एक और झटका लगा है।  गुरुवार को योगी सरकार में मंत्री धर्म सिंह सैनी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वह तीसरे मंत्री हैं, जिन्होंने इस्तीफा दिया है। इससे पहले स्वामी प्रसाद मोर्या और दारा सिंह ने पार्टी छोड़ दी थी।

बता दें कि गुरुवार दोपहर को धर्म सिंह सैनी अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इस मुलाकात के बाद उनकी नकुड़ विधानसभा सीट चर्चा में आ गई है। दरअसल, यह सीट मुस्लिम बाहुल्य है जरूर लेकिन धर्म सिंह सैनी ने अब इस पर अपना कब्जा और मजबूत कर लिया है। दो बार से अनुसूचित जाति और सैनी वोटों के गठजोड़ से महज 4 हजार के अंतर से जीत रहे धर्म सिंह ने अब मुस्लिम वोटों को भी अपनी तरफ करने की तैयार कर ली है।

Koo App
‘सामाजिक न्याय’ के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी ‘सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति’ को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! - माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है! #मेलाहोबे - Shailendra Yadav Lalai (@LalaiYadav) 13 Jan 2022
Koo App
कथनी और करनी में अंतर या गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले मुहावरे का प्रैक्टिकल देखना हो तो @DrDharamSaini जी का दो दिन पहले का वीडियो और आज की अखिलेश यादव के साथ की तस्वीर देख लीजिए! अपनी खुद की सीट खतरे में है तो नाखून कटा के शहीद होने का ढोंग रचा जा रहा है! जनता सब देख रही है और सब समझ रही है! अपनी विधानसभा की जनता के बीच कौन सा मुँह लेकर जायेंगे? - Nand Gopal Gupta Nandi (@NandiGuptaBJP) 13 Jan 2022

भाजपा में इस्तीफों की लिस्ट छोटी नहीं है। धर्मवीर सिंह सैनी से पहले दो और भाजपा विधायक मुकेश वर्मा और विनय शाक्य ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया। मुकेश वर्मा शिकोहाबाद से विधायक हैं, जबकि विनय शाक्य औरेया की बिधूना सीट से विधायक हैं। बीत तीन दिनों में भाजपा से इस्तीफे देने वाले विधायकों की संख्या 10 तक पहुंच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static