जेल में अब मुस्कान को मिलेगा स्पेशल ट्रीटमेंट; विशेष डाइट, रूटीन चेकअप जैसी मिलेगी सुविधाएं

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 01:52 PM (IST)

मेरठ: अपने पति सौरभ की हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी जेल में बंद है। मुस्कान 6 सप्ताह की गर्भवती पाई गई है। शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें यह पुष्टि हुई। इसके बाद मुस्कान को दूसरी बैरक में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। इस बैरक में मुस्कान को स्पेशल ट्रीममेंट मिलेगा। उसके खाने, पीने समेत हर चीज का ध्यान रखा जाएगा। 

अल्ट्रासाउंड से हुई थी पुष्टि 
जानकारी के मुताबिक, मुस्कान का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया था, जिसमें वह गर्भवती पाई गई है। इसके बाद शुक्रवार को उसे मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग ले जाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड में 4 से 6 सप्ताह की गर्भावस्था की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के परामर्श पर अब मुस्कान को गर्भवती बंदियों के अनुसार उपचार और देखभाल दी जाएगी। 

अलग बैरक, विशेष डाइट, रूटीन चेकअप...
जेल मैन्युअल के प्रावधानों के अनुसार गर्भवती महिला बंदियों को अलग बैरक में रखा जाता है। इसलिए मुस्कान को अब अलग बैरक में सिफ्ट किया जाएगा। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इन बंदियों को विशेष डाइट, आवश्यक दवाएं और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उसका रूटीन चेकअप होगा और पोषण संबंधी सहायता और विशेषज्ञों द्वारा उसके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static