इंदौर की तरह अब नोएड़ा बनेगा सबसे साफ शहर, स्वच्छता का पाठ पढ़ाने आ रहे ‘मोटिवेशनल स्पीकर' अमर चौधरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 03:56 PM (IST)

नोएडा: स्वच्छता सर्वेक्षण में हर बार नंबर एक आने वाले इंदौर को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने वाले ‘मोटिवेशनल स्पीकर' अमर चौधरी अब नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे। इसके लिए प्राधिकरण 31 मार्च और दो अप्रैल को कार्यक्रम आयोजित करेगा। पहले कार्यक्रम का आयोजन पंचशील बालक इंटर कॉलेज के सभागार में होगा। इसमें करीब 800 अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे। इसके बाद दूसरा कार्यक्रम दो अप्रैल को इंदिरा गांधी कला केंद्र में आयोजित होगा।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी एससी मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए शहर में जगह-जगह बैलून, होर्डिंग और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब मोटिवेशनल स्पीकर अमर चौधरी का एक कार्यक्रम तय किया गया है। पिछले दिनों प्राधिकरण अधिकारियों ने इंदौर शहर का निरीक्षण करके वहां के हालात का जायजा लिया था। इसमें पता चला कि वहां के लोगों को अमर चौधरी प्रेरित करते रहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static