अब बड़े पर्दे पर दिखेगी सीमा-सचिन की लव स्टोरी, मूवी 'कराची टू नोएडा' का ऑडिशन शुरू; वीडियो क्लिप वायरल

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 12:39 PM (IST)

Seema Haider News: पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने के लिए भारत आई सीमा हैदर और नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा की प्रेम कहानी के बारे में अब हर कोई जानता है। इन दोनों की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सीमा और सचिन की प्रेम कहानी इतनी मशहूर हो चुकी है कि अब इस पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम 'कराची टू नोएडा' है। फिल्म को JANI FIREFOX (जानी फायरफॉक्स) प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बनाने जा रहे हैं। इसके लिए अब ऑडिशन्स भी शुरू हो चुके है।



बता दें कि कुछ दिन पहले फिल्म डायरेक्ट जयंत सिन्हा और भारत सिंह ने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया। सीमा का ऑडिशन 'A Tailor Murder Story' के लिया गया है। इस फिल्म में सीमा एक रॉ एजेंट (Raw Agent) का किरदार निभाएंगी। इसके बाद अब जानकारी मिली है कि जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से सीमा और सचिन की लव स्टोरी पर भी फिल्म बनेगी। इस फिल्म में कौन-कौन किरदार भूमिका निभाएंगे उसके लिए अब ऑडिशन शुरू हो गया है। जिसकी सोशल मीडिया पर एक क्लिप काफी वायरल हो रही है।

PunjabKesari

ऑडिशन की यह वायरल वीडियो क्लिप जानी प्रोडक्शन ने जारी किया है। जिसमें सीमा हैदर के भूमिका ने के लिए एक्ट्रेस और मॉडल्स का ऑडिशन किया जा रहा है। इस वीडियो में सीमा और सचिन के किरदार के लिए ऑडिशन देने आए कलाकार फोन पर एक दूसरे से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब बहुत जल्द इस फिल्म में सीमा और सचिन का किरदार निभाने वाले कलाकारों को चुन लिया जाएगा और फिर फिल्म शुरू की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static