अब नहीं चलेगा प्राइवेट कॉलेजों की मनमानी, योगी सरकार ने उठाया ये कदम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 04:38 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्राइवेट कॉलेजों की मनमानी को लेकर बड़ा फैसला लेने के मूड में है। दरअसल, मुख्यमंत्री बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, बी.फार्मा, एम.फार्मा सहित कई कोर्सों में निर्धारित फीस तय करने का फैसला लिया है। यह नियम एक साल तक लागू रहेगा। सरकार ने कॉलेजों से इस मामले में अपनी प्रतिकिया 30 दिन के भीतर ऑनलाइन मांगी है। उसके बाद ही उनकी आपत्तियों पर विचार किया जाएगा।

किस कोर्स की क्या हो सकती है फीस :– 

बीटेक की एक साल की फीस – 55 हजार रुपए

बी.फार्मा की फीस – 63,300 रुपए

बी.आर्क की फीस – 57,730 रुपए

एमबीए की फीस – 59,700 रुपए

एमसीए की फीस – 50,000 रुपए

एम फार्मा की फीस – 68,750 रुपए

एमटेक की फीस – 57,500 रुपए

एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स की फीस – 25,750 रुपए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static