अब प्रेमानंद महाराज से आसानी से मिल सकते हैं आप...बस करना होगा ये काम

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 01:20 PM (IST)

Saint Premanand: प्रेमानंद महाराज के सभी भक्त एक बार उनका दर्शन पाना चाहते है। रात दो बजे ही वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालु जुटने लगते हैं। वह अपने आश्रम से शिष्यों के साथ पैदल परिक्रमा को प्रतिदिन निकलते हैं, इससे पहले ही सड़कों पर उनके दर्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में अनुयायी पहुंच जाते हैं। उनके दर्शनों के लिए सिर्फ आम लोग ही नहीं वीआईपी भी कतार में लगे हुए है। लेकिन, अब आसानी से प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए जा सकते है। उसके लिए आपको नंबर लगवाना होगा।

नंबर लगवाने के लिए क्या करें...
बता दें कि संत प्रेमानंद महाराज के दर्शनों के लिए सैकड़ों की संख्या में अनुयायियों की भीड़ लग जाती है। आश्रम में दिनभर दर्शन के लिए भक्त जुटे रहते हैं। इसलिए प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से नंबर लगाना शुरू किया। वृंदावन रस महिमा ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन नंबर लग सकता है, जबकि ऑफलाइन के लिए आश्रम जाना पड़ेगा। प्रेमानंद महाराज की भक्तिभाव और आध्यात्मिक ज्ञान की ख्याति दूर-दूर तक फैली है।

नंबर लगवाने के लिए अधिकारियों को किया जा रहा कॉल 
हेलाे...मैं मंत्री का पीआरओ बोल रहा हूं...साहब को प्रेमानंद महाराज से मिलना है...नंबर लगवा दीजिए। ऐसे ही तमाम वीआईपी नंबर लगवाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों को कॉल कर रहे हैं। प्रेमानंद महाराज के दर्शन हर कोई पाना चाहता है। केवल आम लोग नहीं बल्कि नेता, अधिकारी और प्रतिष्ठित व्यक्ति भी पहुंचते हैं। यही कारण है कि लखनऊ-दिल्ली में बैठे मंत्री व नेता सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के अधिकारियों को नंबर लगवाने के लिए कॉल कर रहे हैं। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार का कहना है कि अगर कोई वीआईपी प्रेमानंद से मिलने के लिए आते हैं तो उन्हें प्रॉटोकॉल दिया जाता है, जबकि उनसे मिलने के लिए शिष्यों से संपर्क करें। नंबर लगवाने का काम अधिकारियों का नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static