खतरे में प्रेमानंद महाराज की जान! खुलेआम मिली हत्या की धमकी... युवक बोला- ‘मैं गर्दन उतार लेता…’
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 07:53 PM (IST)

Vrindavan News : वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज का बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वो आज के युवाओं में फैले मनमानी आचरण के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में उन्होंने इससे बचने की सलाह भी दी थी। आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि आजकल समाज में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का चलन बढ़ गया है। जो कि युवाओं के जीवन को बर्बाद कर रहा है। सिर्फ दो-चार प्रतिशत लड़के-लड़कियां ही आजकल पवित्र रह गए हैं।
इसी वीडियो को लेकर संत प्रेमानंद महाराज को मध्यप्रदेश के सतना शहर के युवक के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। गुरुवार को सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नाम की फेसबुक आईडी से पोस्ट किया गया है। जिसमें कहा गया कि 'पूरे समाज की बात है। मेरे घर के बात में बोलता तो प्रेमानंद होता या और कोई मैं उसकी गर्दन उतार लेता।" यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है। युवक ने फेसबुक पर खुद की पत्रकार की प्रोफाइल बना रखी है।