मुस्लिम धर्म गुरुओं की अपील, कोरोना गाइडलान का पालन कर अलविदा की नमाज घर में पढ़े

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 01:18 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश कोरोना महामारी ने भयंकर तबाही मचा रखा है जिससे हर दिल मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा राह है। जिसे लोगों में कोरोना महामारी के प्रति खौफ बढ़ता ही जा रहा है। इसी क्रम देश और प्रदेश में रमजान का पवित्र महीना भी चल रहा है। महामार के भयंकर संकट को देखते हुए मुस्लिम धर्म गुरुओं जनता से अपील करते हुए काहा कि सरकार द्धारा जारी गाइडलाइन का पालप करते हुए जुमा अलबिदा की नमाज घर में पढ़ने की सलाह दी है।
 PunjabKesari
बता दें कि संभल जिले के वारसी शहर शाही जामा मस्जिद के इमाम फतवा जारी करते हुए प्रदेश के सभी मुस्लिमों से अपील की है कि कोरोना महामारी प्रदेश में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में कोरोना गाइडलाइ का पालन करते  हुए जुमा अलबिदा की नमाज घर में पढ़ने की अपील कर अमन चैन और और कोरोना से जंग को साथ मिल कर लड़ने का पैगाम दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static