फिर शोक में डूबी Music Industry, खामोश हुई अमर आवाज! एक और फेमस सिंगर ने कहा दुनिया को अलविदा, 2 हजार से अधिक गाने गाए

punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 05:14 PM (IST)

UP Desk : तेलुगु सिनेमा की पहली और चर्चित प्लेबैक सिंगर राव बालासरस्वती देवी का बुधवार को 97 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने हैदराबाद स्थित आवास पर उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण अंतिम सांस ली। बालासरस्वती देवी तेलुगु फिल्म जगत की पहली पार्श्व गायिका थीं। पारिवारिक सूत्रों ने कहा, ‘‘वह पिछले दो-तीन दिनों से अस्वस्थ थीं और आज सुबह आठ बजे उनका निधन हो गया।’’ 

तेलंगाना के सीएम और डिप्टी सीएम ने व्यक्त किया दुख 
तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने बालासरस्वती देवी के निधन पर दुख व्यक्त किया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘तेलुगु फिल्म जगत में शास्त्रीय संगीत की शुरुआत करने वाली दक्षिण की पहली पार्श्व गायिका बालासरस्वती देवी का निधन फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’’ वहीं डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा, ‘‘आठ दशक पहले तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय करने वाली बालासरस्वती देवी ने एक गायिका के रूप में भी दर्शकों के बीच पहचान बनाई। उन्होंने शास्त्रीय संगीत में एक विशेष स्थान अर्जित किया और आकाशवाणी पर कई गीत गाए।’’

बाल कलाकार के तौर पर किया अभिनय 
राव बालासरस्वती का जन्म 1928 में वेंकटगिरी, आंधप्रदेश में हुआ था। बचपन में ही उन्हें संगीत की शिक्षा दी गई। छह साल की उम्र में उन्होंने सोलो ग्रामोफोन के लिए अपनी आवाज दी। बतौर बाल कलाकार फिल्मों में अभिनय भी किया। आगे चलकर उन्होंने कई तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया। उनका सिंगिंग करियर साल 1936 में सी. पुल्लैया द्वारा निर्देशित ‘सती अनसूया’ फिल्म से शुरू हुआ। फिर उन्होंने तेलुगु, तमिल समेत अन्य भाषाओं में दो हजार से अधिक गीत गाए।

तेलुगु सिनेमा की पहली प्लेबैंक सिंगर का दर्जा 
वह तेलुगु सिनेमा की पहली प्लेबैक सिंगर भी मानी जाती हैं। आज भी उनके गीतों को संगीत प्रेमी मग्न होकर सुनते हैं। उनके गीतों ने तेलुगु सिनेमा को समृद्ध किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static