गजब है भाई! वर्दी में बिटिया का जबरदस्त स्वागत, सच्चाई पता चला तो पकड़ लिया माथा...लग गया लाखों का चुना
punjabkesari.in Friday, Oct 10, 2025 - 05:26 PM (IST)

महराजगंज: प्रदेश में नौकरी के नाम पर ठगने का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब एक ऐसा ही मामला महराजगंज जिले से आया जहां पर एनसीसी की छात्रा से फर्जीवाड़ा किया गया है। दरअसल, नौकरी के नाम पर उससे लाखों रूपए का चुना लगा दिया। छात्रा को फर्जी मेडिकल कैंप से लेकर आर्मी के 'सीओ साहब' तक से मिलवाया गया। यूपी से राजस्थान तक फर्जीवाड़े की लंबी कहानी का एहसास तब भी नहीं हुआ जब सेना की वर्दी पहने लड़की का गांव में फूल-माला लादकर स्वागत किया गया।
विस्तार के जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि यह मामला जिले के निचलौल थाना क्षेत्र में डोमा कांटी गांव का है। यहां निवासी नगमा 12वीं की छात्रा एनसीसी कैडेट भी है। धोखाधड़ी होने के बाद छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। जिसमें आरोप लगा है कि एनसीसी कैंप में मठलार सलेमपुर फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान उसकी मुलाकात धीरज नामक शख्स से हुई। धीरज ने खुद को आर्मी से जुड़ा हुआ बताकर ऊपर तक कनेक्शन होने की बात कही। धीरज ने झांसा दिया कि वह सेना में भर्ती करवा सकता है।
फर्जी वर्दी...फर्जी मेडिकल, धोखा देकर लूट
छात्रा के अनुसार, धीरज का पूरा गिरोह था और पूरे प्लानिंग के तहत उसने 24 सितंबर को नगमा को गोरखपुर बुलाया। वहां उसे लेकर एक फील्ड में गया, जहां सेना की वर्दी पहनाई गई। पहले से कुछ लड़के और लड़कियां मौजूद थे। सभी को दौड़ लगवाकर मार्च परेड और एक्सरसाइज करवाई गई। गोरखपुर में ही मेडिकल कॉलेज के पास ब्लड टेस्ट भी करवाया गया। इसके बाद भर्ती के लिए 2 लाख 70 हजार रुपये की डिमांड रखी गई।
फर्जी सीओ भी तैयार था
इसके बाद नगमा और अन्य कैडेट्स को राजस्थान में पुष्कर ले जाया गया और वहां पर सभी को सीओ साहब बताकर अंगद मिश्रा नामक शख्स से मिलवाया गया। रुपये लेने के बाद सभी को कुछ महीने में जॉइनिंग लेटर दिए जाने की बात बताई गई। सेना की वर्दी लेकर नगमा अपने गांव लौट आई। इसके बाद परिजन ने देशभक्ति गाने और फूल-माला के साथ जबर्दस्त स्वागत किया। लेकिन सच्चाई सामने आने पर होश उड़ गए। फिलहाल निचलौल थाने में जालसाजी और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है।