‘मुसलमानों से नहीं लगवानी चाहिए मेहंदी’, महंत राजू दास ने व्रती महिलाओं से की अपील

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 03:52 PM (IST)

अयोध्या ( संजीव आजाद ) : अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले हनुमान गढ़ी के संत महंत राजू दास ने करवा चौथ और दीपावली को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा में सनातन त्यौहार की विशेष महत्व है, उसमें भी माताओं का व्रत जिसमें शुद्धता सुचिता अति अनिवार्य है, मेहंदी का पर्व आ रहा है, मैं माताओं से अपील करना चाहूंगा निवेदन करना चाहूंगा कि अक्सर आपने देखा होगा कि मुस्लिम लोग ही इसमें आगे होते हैं मेहंदी लगाने में, तो मैं अपील करूंगा क्योंकि जो मुस्लिम कौम के लोग होते हैं वह सुचिता और शुद्धता में ध्यान नहीं देते।

हमारा त्यौहार सुचिता, समर्पण, शुद्धता और त्याग का त्यौहार है, इसमें जब दूसरे मानसिकता का व्यक्ति उसमें शामिल होता है तो अशुद्ध कर देता है, इसलिए किसी भी मुस्लिम से मेहंदी नहीं लगानी चाहिए। नंबर दो आने वाला दीप्तसव दीपावली का त्योहार है तो मैं पूरे देशवासी हिंदुओं से अपील करना चाहूंगा कि किसी भी मुसलमान से सामग्री ना खरीदें, चाहे दिया हो चाहे लक्ष्मी पूजन का सामग्री हो, दीपावली त्यौहार की सामग्री हो अगर आप मुसलमान से खरीदते हैं तो उस पैसे का दुरुपयोग वो लोग धर्म को मिटाने के लिए करते हैं, आतंकवादी फंडिंग के लिए करते हैं और दूसरी बात स्वच्छता नाम की जीरो, वह निर्मल नहीं होते

‘चाहे कोई भी हिंदू हो वह मोहम्मद का विरोधी नहीं है
उन्होंने कहा है कि आई लव मोहम्मद पर उन्होंने कहा कि योगी जी चाहे कोई भी हिंदू हो वह मोहम्मद का विरोधी नहीं है लेकिन किस प्रकार से दंगे कराना फसाद कराना एक धर्म के नाम पर कट्टरपंथ फैलाना कितने कट्टर होते हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण अभी तत्काल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static