रमजान और इस्लाम धर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट; लोगों ने की जमकर नारेबारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 01:15 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पिछले कई दिनों से तनाव जारी है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से रमजान और इस्लाम धर्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे। इसी के चलते आज यानी सोमवार को मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने बेहट के बस स्टैंड पर एकत्र होकर नारेबाजी की और जमकर हंगामा किया। जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और शांति बनाने के लिए लाठीचार्ज किया।

हिरासत में लिए कुछ लोग 
लोगों के हंगामा करने की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन, भारी भीड़ के चलते पुलिस ने एक्शन लिया और लाठीचार्ज कर दिया। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनाक किया गया। 

जानिए पूरा मामला 
बता दें कि चार दिन पहले इस्माइलपुर पठानपुरा के रहने वाले एक युवक की फेसबुक आईडी से पोस्ट डाली गई थी, जो रमजान और इस्लाम धर्म को लेकर की गई थी। जिस युवक की आईडी से पोस्ट किया गया, उसी दिन वह युवक कोतवाली में पहुंच गया, उसने बताया कि किसी ने उसकी फेसबुक आईडी को हैक कर ली है। जिससे पोस्ट की गई है। युवक ने बताया कि उसकी आईडी से लगातार आत्तिजनक पोस्ट डलती रही। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई। उनकी मांग है कि युवक को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की। जिसके विरोध में लोगों ने हंगामा किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static