प्रोफेसर को बंधक बनाकर बनाई अश्लील वीडियो, मांगे 10 लाख, बोली- पत्रकार हूं मीडिया में चलवा दूंगी

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 12:19 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक महिला द्वारा प्रोफेसर को ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रोफेसर की अश्लील वीडियो बनाई, जिसके बाद उसको ब्लैकमेल कर 10 लाख की मांग की। जिसके बाद पीड़ित प्रोफेसर ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बता दें कि पेशे से प्रोफेसर के पास एक महिला का अनजान नंबर से फोन आया। जिसके बाद उस महिला की प्रोफेसर से बातचीत होने लगी और सिलसिला चलता रहा। प्रोफेसर का आरोप है कि एक दिन महिला ने बच्चे की बीमारी का बहाना बनाकर उन्हें अपने घर बुलाया, महिला के घर पर पहले से ही दो आदमी मौजूद थे। प्रोफेसर ने बताया कि उन लोगों ने बंधक बनाकर जबरदस्ती उनके कपड़े उतार कर अश्लील वीडियो बनाई। उनका आरोप है कि तब से उन्हें ब्लैकमेल करते हुए 10 लाख रुपये की मांग की जा रही है। पैसे ना देने पर उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी दी जा रही है।

प्रोफेसर के मुताबिक महिला और उसके साथियों ने यह भी कहा कि पत्रकार हैं, मीडिया में चलवा देंगे। प्रोफेसर ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़ित प्रोफेसर की आपबीती सुनने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static