करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष का अल्टीमेटम, नहीं हुई कार्यकर्ताओं की रिहाई तो होगा आंदोलन

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 08:10 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे करणी सेना भारत के मंडल अध्यक्ष कुंवर देवेंद्र सिंह परिहार सहित अस्थाई जेल में बंद दो कार्यकर्ताओं से मिलने करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वीरू जनपद पहुचें । करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वीरू ने जनपद के सिकटिया इलाके में स्थित अस्थाई जेल में बंद अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की । साथ ही जिलाधिकारी को अल्टीमेटम दिया कि अगर करणी सेना भारत के कार्यकर्ताओं की जल्द से जल्द रिहाई नहीं हुई तो करणी सेना भारत पूरे उत्तर प्रदेश में एक बड़ा प्रदर्शन करेगी ।

करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वीरू ने बताया कि जिस प्रकार मऊ जनपद के जिलाधिकारी ने करणी सेना भारत के युवा इकाई के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह के मकान में बने करकट को जमीन दोज कर दिया । वहीं आगामी 4 जून को घर में बहन की शादी पड़ी हुई है । और जब करणी सेना भारत के मंडल अध्यक्ष कुँवर देवेंद्र सिंह परिहार जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे तो उन्हें गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया जो करणी सेना भारत कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी । मैं मऊ जनपद के जिला प्रशासन से कहना चाहता हूँ कि लोकतंत्र में किसी को भी अपनी बात कहने का अधिकार है । अगर जिलाधिकारी अपनी गरूर में किसी भी आम लोगों सहित करणी सेना भारत के कार्यकर्ताओं के साथ कुछ भी गलत करती है तो करणी सेना भारत कतई बर्दाश्त नहीं करेगी । जिलाधिकारी आम जनता की सेवा और लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए है ना कि तानाशाही  रवैया अपना कर किसी का भी घर गिराने के लिए है । अगर गिरफ्तार हुवे करणी सेना भारत के कार्यकर्ताओं को 24 घंटे के अंदर रिहा नहीं किया गया तो करणी सेना भारत पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार प्रदर्शन करने को बाध्य होगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static