वृद्धावस्था पेंशन! यूपी में 67 हजार लोगों की पेंशन पर रोक, जाने क्या है वजह...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 04:10 PM (IST)

हरदोईः जिला में समाज कल्याण अधिकारी की तरफ से जारी एक पत्र के माध्यम से बताया गया कि तकरीबन 67 हजार लोगों को इस बार वृद्धावस्था पेंशन नहीं दी जाएगी। ये वे लोग हैं जिन्होंने अपनी केवाईसी नहीं कराई है। ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में अलग-अलग आंकड़ों के साथ विभाग ने इस लिस्ट को जारी किया है।

दरअसल हरदोई में 1 लाख 42 हजार 493 वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लाभार्थी हैं। जिनमें से अब 67 हजार 119 लाभार्थियों को पेंशन से वंचित रखा जाएगा। समाज कल्याण विभाग से जारी एक पत्र के मुताबिक 64 हजार 491 ग्रामीण अंचल से आने वाले लोग ऐसे हैं, जिनका आधार का प्रमाणीकरण अब तक नहीं हो सका है। इसी तरह नगर क्षेत्र में 2 हजार 628 वृद्धावस्था की पेंशन के लाभार्थियों को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा। नगरीय क्षेत्र में 5650 लोग अब तक पेंशन का लाभ ले रहे थे। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में 1 लाख 36 हजार 843 लोग वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी थे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पेंशन के लाभार्थियों को समाचार पत्रों के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से भी विभाग ने अवगत कराया था कि सारे ही पेंशनर्स अपना बायोमेट्रिक जरूर करा लें। जिसके तहत बैंक के खाते में आधार को लिंक कराना और एक ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट पर जाकर करना था। इसके लिंक होने के बाद ही शासन की तरफ से पेंशन दिए जाने की व्यवस्था की गई थी। जिले में तमाम पेंशनर्स ने अपना केवाईसी करा लिया था, लेकिन 67 हजार लाभार्थी ऐसे हैं जिन्होंने अपना केवाईसी नहीं कराया है। अभी शासन से कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है, लिहाजा जल्द से जल्द यह लाभार्थी अगर अपना केवाईसी करा लेते हैं तो इनके खाते पर भी फंड को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static