पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की कवायद में जुटे अधिकारी-कर्मचारी, लखनऊ में निकाली महारैली

punjabkesari.in Monday, Oct 08, 2018 - 02:24 PM (IST)

लखनऊः पुरानी पेंशन नीति बहाल करने की मांग को मनमाने की कवायद के तहत सरकारी कर्मचारियो ने सोमवार लखनऊ में महारैली निकाली। इस रैली में करीब 5 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है जिसमें सरकारी शिक्षक, इंजीनियर, अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने विधानसभा का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें न मानी गई तो सरकार परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे।
PunjabKesari
75 हजार कुर्सियों के साथ लगाए लाउडस्पीकर 
महारैली की जानकारी देते हुए पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष ने बताया कि पेंशन बहाली मंच के बैनर तले लखनऊ के ईको गार्डन में लगने वाले जमावड़े के लिए दो लाख वर्गफीट का पंडाल बनाया गया है। इसमें 75 हजार कुर्सियों के साथ ही लाउडस्पीकर और एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है। 
PunjabKesari
जिला प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम 
उधर, प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी कड़े इंतजाम किए हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static