मानवता शर्मशार! इलाज के दौरान विवाहिता की मौत, बैलगाड़ी में शव रखकर मृतका की ससुराल पहुंचा पिता

punjabkesari.in Thursday, Sep 08, 2022 - 01:18 PM (IST)

मेरठ: कहते हैं एक पिता के लिए कन्यादान से बड़ा और कोई दान नहीं होता और बेटी को उसकी ससुराल विदा करके पिता गंगा नहा लेता है। लेकिन इंसानियत को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है। मेरठ में जहां अपनी शादीशुदा बेटी की मौत होने के बाद उसका पिता उसके शव को भैंसा बुग्गी में रखकर उसकी ससुराल लेकर पहुंच गया। ससुराल वाले इस नजारे को देखकर वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

दरअसल, मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के मोहद्दीनपुर इलाके के रहने वाले हीरालाल ने अपनी पुत्री की 2 साल पहले साईं धाम कॉलोनी के रहने वाले नवीन नाम के युवक के साथ धूमधाम से शादी की थी। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से विवाहिता की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी और इसी के चलते उसका पति अपनी पत्नी को मायके में छोड़ आया था। परिजनों ने विवाहिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन कल विवाहिता की मौत हो गई जिसके बाद लड़की के ससुराल वालों के नहीं पहुंचने पर मृतका के परिजन पहले उसके शव को एंबुलेंस से लेकर अपने घर पहुंचे और वहां से विवाहिता के शव को भैंसा बुग्गी पर रखकर उसकी ससुराल लेकर पहुंचे। वहीं ये नजारा देखकर लड़की के ससुराल वाले घर पर ताला लगाकर फरार हो गए।

PunjabKesari

वहीं मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की तबीयत खराब चल रही थी जिसके चलते उन्होंने अपनी बेटी को ज़िला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था और उसकी मृत्यु होने पर मृतका के पिता द्वारा बेटी के ससुराल में खबर भी दी गई और उनसे अंतिम संस्कार के लिए चलने के लिए कहा गया लेकिन उसके ससुराल वालों ने थोड़ी देर में आने की बात कहकर हीरालाल को वहां से भेज दिया। जब घंटों तक मृतका के ससुराल वाले नहीं पहुंचे तो हीरालाल अपनी बेटी के शव को भैंसा बुग्गी पर रखकर उसके ससुराल पहुंच गया।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static