वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, 25 के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 07:30 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में लोगों ने पुलिसकर्मियों पर उस समय कथित तौर पर पथराव किया जब वे कई मामलों में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार करने गए थे। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस दल पर पथराव किया। पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम ने बताया कि पुलिस टीम शुक्रवार की रात जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के कसेरवा गांव में अरशद उर्फ बंदर को गिरफ्तार करने गई थी। उसके खिलाफ पहले ही गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
उन्होंने बताया कि अरशद की गिरफ्तारी से ग्रामीण हिंसक हो गए और पथराव शुरू कर दिया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिये अतिरिक्त बलों को बुलाना पड़ा। पुलिस के अनुसार अरशद लूट समेत कई मामलों में वांछित है। इस बीच, पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ दंगा और इससे संबंधित अन्य अपराधों के लिए एक मामला दर्ज किया है।