Deoria News: समाधान दिवस पर फरियादी की शिकायत सुन भड़के DM, फिर बुलाई पुलिस और JE को भेज दिया थाने

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 02:50 AM (IST)

Deoria News: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज तहसील में शनिवार को समाधान दिवस में जन शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुये जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने प्रारम्भिक जांच के बाद जेई को रिहा कर दिया है।
PunjabKesari
बिजली कनेक्शन के लिए जेई मांग रहे रिश्वत: पीड़ित
जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह बरहज तहसील परिसर में समाधान दिवस के अवसर पर जनता की फरियाद सुन रहे थे। इसी बीच बरहज क्षेत्र के ग्राम खोड़ा निवासी कमला प्रसाद यादव ने जिलाधिकारी से शिकायत किया कि उसने बिजली कनेक्शन के लिए 19 अगस्त को आनलाइन आवेदन किया था लेकिन बिजली विभाग के सम्बंधित जेई पंकज कुमार उसका बिजली कनेक्शन नहीं कर रहे हैं। उसने आरोप लगाया कि जेई इसके लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि करीब एक महीना होने के बावजूद वेरिफिकेशन और कनेक्शन नहीं हुआ। विद्युत विभाग के चक्कर काटने के बाद थक-हार कर पीड़ित शनिवार को तहसील में समाधान दिवस में पहुंचा। इसमें जिलाधिकारी द्वारा मामले की जांच कर कनेक्शन दिलाने की बात कही गई। पीड़ित ने बताया कि जेई ने कहा था कि एक सप्ताह में कोई मौके पर जांच के लिए जाएगा। मगर, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। जिसके बाद जिलाधिकारी ने बरहज थानाध्यक्ष को जेई को हिरासत में लेने का निर्देश दिया और पुलिस जेई को थाने लेकर चली गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static