कोर्ट के आदेश पर 135 दिन बाद कब्र से निकाला जाएगा महिला का शव, दोबारा होगा पोस्टमार्टम
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 02:52 PM (IST)

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी क्षेत्र में एक महिला का शव अब 135 दिन बाद कब्र से निकाला जाएगा। यह कदम न्यायालय के निर्देश पर उठाया जा रहा है। कार्रवाई 13 अप्रैल को की जाएगी, जिसमें मजिस्ट्रेट और मृतका के परिजन मौजूद रहेंगे।
जानिए पूरा मामला
यह मामला 30 नवंबर 2023 का है। मृतका की छोटी बहन ने अपने जीजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि वह प्रसव के बाद अपनी बहन की देखभाल के लिए उनके घर गई थी, तभी उसके जीजा ने उसके साथ जबरदस्ती की। जब पीड़िता ने घटना की जानकारी बहन को दी तो आरोपी जीजा आग बबूला हो गया उसके बाद उसकी बहन की हत्या कर दी। बहन की मौत को सामान्य मौत दिखाकर उसे दफना दिया गया था। पीड़ित के इस आरोप के बाद न्यायालय ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है।
कोर्ट के आदेश पर होगी कार्रवाई
आरोप है कि यह घटना उसकी बड़ी बहन ने देख ली और इसका विरोध किया। इस पर जीजा ने उनकी हत्या कर दी। बहन ने इस पूरे मामले की शिकायत की और न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उसने याचिका दायर कर मांग की कि उसकी बहन का शव कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाए, जिससे मौत का सही कारण सामने आ सके। कोर्ट ने याचिका को मंजूरी देते हुए कब्र से शव निकालने और पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है।