कोर्ट में नहीं पहुंचे BJP नेता के गवाह, राहुल गांधी मानहानि मामले में फिर टली सुनवाई... अब इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 06:35 AM (IST)

Sultanpur News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले में गुरुवार को वादी की तरफ से गवाह पेश नहीं होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 अप्रैल तय की है।

अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 अप्रैल की तय
मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से संबंधित मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन वादी की तरफ से गवाह के पेश न होने पर आगे की कार्यवाही नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि इस पर अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 15 अप्रैल नियत की है। पिछली सुनवाई 20 मार्च को थी।

जानिए, क्या है मामला?
शुक्ला ने बताया कि भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के प्रति कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर मानहानि का वाद दायर कराया था। वकील ने बताया कि 5 साल की कानूनी प्रक्रिया के बाद दिसंबर 2023 में अदालत ने राहुल गांधी के खिलाफ वारंट जारी किया था और कांग्रेस नेता ने फरवरी 2024 में अदालत में आत्मसमर्पण किया था।

मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही: राहुल गांधी
उनके मुताबिक, इसके बाद विशेष मजिस्ट्रेट ने राहुल को 25-25 हजार रुपए के 2 मुचलकों पर जमानत दे दी थी। शुक्ला ने बताया कि राहुल ने पिछले साल 26 जुलाई को अदालत में अपना बयान दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static