खाकी हुई दागदार ! महिला को नशीली दवा खिलाकर सिपाही ने किया रेप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 07:18 PM (IST)

अम्बेडकरनगर (कार्तिकेय द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में एक सिपाही ने दलित महिला को नशीली दवा खिलाकर दुष्कर्म करने का मुकदमा न्यायलय के आदेश पर अकबरपुर कोतवाली में दर्ज हुआ है। महिला ने यौन शोषण और जातिसूचक गालियां देकर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप भी लगा है। मामला सामने आने के बाद महिला के पति ने उसे छोड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी सिपाही अकबरपुर कोतवाली में तैनात है जो मुख्यालय के ही जौहरडीह में किराये के मकान में रहता है। उसी मकान में पीड़िता भी किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करती थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मकान मालकिन ने इस अपराध में सिपाही का सहयोग किया। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया।
पीड़िता के मुताबिक मामला पुलिस विभाग से जुड़ा होने की वजह से शुरुआत में पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन अदालत के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़िता मूल रूप से जलालपुर थाना क्षेत्र की निवासी है, अकबरपुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी, उसी मकान में अकबरपुर कोतवाली में तैनात सिपाही प्रतापगढ़ निवासी राजेश यादव भी रहता था। पीड़िता के अनुसार, राजेश ने मकान मालकिन की मदद से उसका मोबाइल नंबर हासिल किया और उसे अश्लील संदेश भेजकर तथा फोन करके परेशान करना शुरू कर दिया।
एक दिन राजेश ने पीड़िता को खाना देकर उसे खाने के लिए कहा जब उसने मना किया, तो मकान मालकिन ने भी उसे खाने के लिए जोर डाला। पीड़िता ने दबाव में आकर खाना खा लिया जिके के बाद पीड़िता बेहोश हो गई, होश आने पर उसने पाया कि उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और राजेश उसके पास मौजूद था। राजेश ने उसे धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया, तो वह उसके पति को सब बता देगा,,इसके बाद राजेश ने कई महीनों तक उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर अकबरपुर कोतवाली में राजेश यादव और मकान मालकिन के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।