नवरात्रि के पहले दिन योगी ने देवीपाटन मंदिर में की मां पाटेश्वरी की पूजा

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 11:49 AM (IST)

बलरामपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर दौरे के दूसरे दिन शनिवार को शारदीय नवरात्रि के पहले दिन देवीपाटन मंदिर मे मां पाटेश्वरी की पूजा की और आदर्श गौ सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पर हैं। दौरे के दूसरे दिन शनिवार को उन्होंने सुबह देवीपाटन मंदिर मे स्थित मां पाटेश्वरी का दर्शन किया और पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने आज मंदिर परिसर मे बने आदर्श गौ सेवा केन्द्र का भी शुभारंभ किया। उन्होंने मंदिर के महंत और पुजारियों से भी मुलाकात की और मंदिर का जायजा लिया।

आदित्यनाथ देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर है। जिसके चलते उनका यहां आना जाना लगा रहता है। मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन मे आयोजित एक कार्यक्रम के जरिये महिला शक्ति योजना का शुभारंभ किया और गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static