खाकी वर्दी फिर हुई दागदार: शादी का झांसा देकर सिपाही युवती से करता रहा यौन शोषण, पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 12:16 PM (IST)

फिरोज़ाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से खाकी वर्दी को शर्मसार कर देने वाला सामने आया है। जहां पर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने फर्रुखाबाद की रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता के मुताबिक करीब एक साल पहले से सिपाही अमित का उसके घर पर आना जाना था। इसी बीच दोनो में प्यार बढ़ता गया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो दोनो की शादी के लिए राजी हो गए। परिजनों की मानें तो दान दहेज को लेकर भी बता पक्की हो गई। पीड़िता के मुताबिक 15 लाख रुपए दहेज के रूप में देने की बात तय हुई। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी पुलिसकर्मी और दहेज की मांग करने लगा। युवती से सभी संबंध तोड़ दिया। पीड़िता ने आरोपी सिपाही के खिलाफ रेप, जान से मारने की धमकी, जैसे गंभीर मामले में केस दर्ज करा दिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला फर्रुखाबाद का जहां पर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पर युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले एसएसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static