मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में त्रिपाठी दंपति की रिहाई पर बोले, अजय राय-  महिलाओं की हत्या, रेप में शामिल लोगों की जेल से रिहाई ठीक नहीं

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 02:30 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार राय ने अध्यक्ष का पद संभालने के बाद आज राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बापू को याद किया। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर मौजूद थे। राय ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर जमकर  निशाना साधा। उन्होंने कहा कि  कि बीजेपी सिर्फ बेटी बचाओ का सिर्फ नारे देती हैं। जब कि हकीकत है कि जो भी गुनहगार है बीजेपी की सफ़ाई मशीन से साफ़ हो रहे हैं।

अपराधियों को वाशिंग मशीन में धुलकर पार्टी में शामिल कर रही बीजेपी
उन्होंने मधुमिता शुक्ला हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाले के साथ भाजपा का यही व्योहार होता है, उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि महिला शक्ति के साथ जो ऐसे कृत किए हैं उन्हें कठोरे से कठोर सजा होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि महिलाओं की हत्या, रेप करने वालों में शामिल हैं उन्हें रिहा किया जा रहा है। ये निंदनीय है। भाजपा उन्हे वाशिंग मशीन में धुलकर पार्टी में शामिल कर रही है इसकी हम घोर निंदा करते हैं।  

कवयित्री की हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं अमरमणि त्रिपाठी 
बता दें कि मधुमिता शुक्ला हत्याकांड मामले में उच्चतम न्यायालय ने कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि की रिहाई पर रोक लगाने से शुक्रवार को इनकार कर दिया। उत्तर प्रदेश जेल विभाग ने बृहस्पतिवार को राज्य की 2018 की छूट नीति का हवाला देते हुए अमरमणि त्रिपाठी की समय पूर्व रिहाई का आदेश जारी किया था, जो जेल में 16 साल पूरे कर चुके हैं।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं पति पत्नी 
न्यायमूर्ति अनिरूद्ध बोस और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने कवयित्री की बहन निधि शुक्ला की याचिका पर राज्य सरकार, त्रिपाठी और उनकी पत्नी को नोटिस जारी कर आठ सप्ताह के भीतर जवाब मांगा। अधिकारियों ने आदेश का हवाला देते हुए कहा कि जेल विभाग ने उनकी उम्र और अच्छे व्यवहार का भी हवाला दिया क्योंकि अमरमणि 66 साल के हैं और मधुमणि 61 साल की हैं। अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी फिलहाल गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।

2003 कवयित्री मधुमिता की गोली मारकर हुई थी हत्या 
कवयित्री मधुमिता गर्भवती थीं जिनकी नौ मई 2003 को लखनऊ की पेपर मिल कॉलोनी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अमरमणि त्रिपाठी को सितंबर 2003 में हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था जिसके साथ वह कथित तौर पर रिश्ते में थे। देहरादून की एक अदालत ने अक्टूबर 2007 में अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बाद में नैनीताल उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय ने दंपति की सजा को बरकरार रखा था। मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static