''कोई चिरकुट सपाई ही ऐसा पूछ सकता है'' जी 20 में G का मतलब पूछने पर योगी के मंत्री ने कसा अखिलेश पर तंज
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 02:28 PM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश में घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को एक बड़ी जीत हासिल हुई है। इसके बाद से ही सपा और भाजपा में जंग छिड़ी हुई है। दोनों पार्टियां एक दूसरे पर जुबानी हमले बोल रही है। दरअसल, भाजपा सरकार की ओर से देश की राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर सपा भाजपा पर तंज कस रही है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर जी20 का मतलब पूछा है।
यह भी पढ़ेंः Amethi News: बारिश के कहर से ढही कच्चे मकान की दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग की मौत
यह भी पढ़ेंः चादर उठाकर देखा दोस्त किसान का शव.. मौत होने पर फूट-फूटकर रोया बंदर
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोसी उपचुनाव जीतने के बाद जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि "कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi (घोसी) है क्या?" उनके इस बयान के बाद भाजपा और सपा के बीच पलटवार का सिलसिला शुरु हो गया है। अखिलेश के बयान पर योगी सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने जबाव दिया है।
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अखिलेश के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "ऐसा कोई चिरकुट सपाई ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछ सकता है। पूरा राष्ट्र G 20 में G का मतलब ग्रेट गर्व और गौरव समझ रहा है।" इसके साथ ही घोसी पर अपनी ही सीट को बचाने के बाद सपा प्रमुख की ओर से किए जा रहे ट्वीट को लेकर नंदी ने कहा कि अपनी ही सीट बचाने में इतना सन्निपात और बौखलाहट। इसके बाद नंदी ने कहा कि भारत के अंतरराष्ट्रीय उद्घोष से खिलवाड़ की यह बचकाना हरकत कोई राजनैतिक नाबालिग ही कर सकता है। खैर, लोकतंत्र में राजतंत्र का ख्वाब देखने वालों से आखिर उम्मीद ही क्या की जा सकती है।"