देश में केवल तीन गद्दी, तीनों देश को लूट रहीं: स्वामी प्रसाद मौर्य
punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 08:21 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को केन्द्र व राज्य सरकारों, शंकराचार्य, पुजारियों और कुछ बड़े उद्यमियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में केवल तीन गद्दी है और तीनों मिलकर देश को लूट रही हैं। मौर्य ने एक सभा में दिये गये अपने भाषण का एक वीडियो रविवार शाम ट्विटर पर साझा किया। सपा नेता को वीडियो में यह कहते सुना जा सकता है- हमारे देश में केवल तीन गद्दी है। एक गद्दी राजगद्दी, यानी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की गद्दी। दूसरी गद्दी, मठ की गद्दी--शंकराचार्य, पंडे-पुजारियों की गद्दी। तीसरी गद्दी... सेठ की गद्दी, अडाणी और अंबानी की गद्दी।
तीनों गद्दियों के बीच गठजोड़
मौर्य ने आरोप लगाया कि आज इन तीनों गद्दियों के बीच गठजोड़ हो गया है। मौर्य ने कहा कि जब राजगद्दी पर खतरा आता है, तब सेठ की गद्दी और मठ की गद्दी अपनी पूरी तिजोरी खोल देती है, ताकि राजगद्दी को बचाया जा सके। जब मठ पर खतरा आता है तब सेठ की गद्दी और राजगद्दी उसे 'फाइनेंस' (वित्तपोषित) करती है। और जब सेठ की गद्दी पर खतरा आता है, तब राजगद्दी और मठ की गद्दी मिलकर उसकी मदद करती है। सपा नेता ने पिछले रविवार को भाजपा पर, ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे को लेकर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया था।
ज्ञानवापी के सर्वे पर बयान देकर घिरे स्वामी प्रसाद मौर्य
दरअसल, इस वक्त उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी के सर्वे को लेकर राजनीति तेज है। इस पर एक ट्वीट स्वामी प्रसाद मौर्या ने भी किया। उन्होंने लिखा- आखिर मिर्ची लगी न, अब आस्था याद आ रही है। क्या औरों की आस्था, आस्था नहीं है? इसलिए तो हमने कहा था किसी की आस्था पर चोट न पहुँचे इसलिए 15 अगस्त 1947 के दिन जिस भी धार्मिक स्थल की जो स्थिति थी, उसे यथास्थिति मानकर किसी भी विवाद से बचा जा सकता है। अन्यथा ऐतिहासिक सच स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए। 8वीं शताब्दी तक बद्रीनाथ बौद्ध मठ था उसके बाद यह बद्रीनाथ धाम हिन्दू तीर्थ स्थल बनाया गया, यही सच है। इसके बाद बीजेपी के नेताओं और साधु-संतों ने उनपर जमकर पलटवार किया।