Watch: मंच से OP Rajbhar ने Akhilesh को दिया अल्टीमेटम, कहा- सपा के मुखिया को पहुंचाएंगे सैफई

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 01:22 PM (IST)

ये हैं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, जो चुनावी माहौल देख...पाले के साथ सुर भी बदल लेते हैं...जिन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में NDA के साथ मिलकर चुनाव तो लड़ा...लेकिन 2022 में उन्होंने करवट ले ली और सपा में शामिल हो गए...फिर क्या था, चुनाव का माहौल था, मंच भी सजा था, और बारी थी तो कटाक्ष की, भड़ास निकालने की...जो उनको बखूबी आता था...उन्होंने मंच से कहा योगी जी को गद्दी से उखाड़कर गोरखपुर भेज दूंगा...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static