OP Rajbhar ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत से की मुलाकात, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 05:08 PM (IST)

लखनऊ: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) बीते सोमवार अपने मुंबई (Mumbai) दौरे पहुंचे। जहां उन्होंने  मातोश्री में जाकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात को आने वाले BMC चुनावों  के लिए अहम माना जा रहा है। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल भी बढ़ गई है।

PunjabKesari

 

ये भी पढ़े...
8 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा दो किशोरों को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
पुलिस के 2 सिपाही बन गए किडनैपर, ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर मालिक से मांगी 20 लाख की फिरौती

मुलाकात की तस्वीरें भी की शेयर
दरअसल ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर लिखा कि, "मातोश्री बांद्रा मुंबई में शिवसेना प्रमुख एवं पूर्व सीएम श्री उद्धव ठाकरे जी से शिष्टाचार मुलाकात।" इसके साथ ही उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं। जिसमें ओम प्रकाश राजभर के साथ उद्धव ठाकरे और संजय राऊत भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वहां सुभासपा के कई और नेता भी मौजूद रहे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...
- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा- सपा बनेगी समाप्त वादी पार्टी!
UP Crime News: 4 बच्चों की मां का 2 लोगों से था प्रेम प्रसंग, फिर एक प्रेमी से मिलकर दूसरे को उतारा मौत के घाट
बिकरू कांड: ढाई साल बाद जेल से छूटी खुशी दुबे ने किए सनसनी खेज खुलासे, पंजाब केसरी पर EXCLUSIVE

3 बार डिप्टी CM ब्रजेश पाठक से कर चुके हैं मुलाकात
बता दें कि ओपी राजभर हर बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। वहीं, इस बार भी उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा। इसी दौरान उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए भी दिखे। वहीं, 3 बार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भी मुलाकात कर चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static