Video: ‘मैं किसी मंत्री से कम हूं क्या’, ओपी राजभर ने कहा- हमसे बड़ा नक्सली कौन है

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 06:44 PM (IST)

लखनऊ: कौन कौन मंत्री बनेगा, ये अधिकार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को है...और केंद्र में कौन बनेगा ये पीएम मोदी तय करेंगे...लेकिन, यूपी में मंत्री बनने को लेकर मानों मार हो गई है... सबसे ज्यादा चर्चा सुभासपा के अध्यक्ष ओपी राजभर की है...जिनको गठबंधन में आए काफी लंबा समय हो गया है...लेकिन, बात नहीं बन पा रही है...एक ओर जहां ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर कह रहे हैं कि सब तय है, बस थोड़ा इंतजार किजिए...वहीं दूसरी ओर सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ये कहते फिर रहे हैं कि मैं किसी मंत्री से कम हूं क्या...वहीं उन्होंने विकास की बात करते हुए नेताओं के टिकट कटने की बात कही...

इस दौरान पत्रकार साथियों से बात करते हुए ओपी राजभर ने आरक्षण पर कहा कि पिछड़ों के 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ कुछ विशेष जातियां उठा रही हैं...आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए न कि जाति के आधार पर... वहीं, मीडिया कर्मियों ने कहा कि "जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है, यह नक्सली बोलते हैं" इस उन्होंने कहा कि हमसे बड़ा नक्सली कौन है...

NDA गठबंधन में शामिल होने के बाद राजभर एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ करते दिखे...उन्होंने कहा कि इतने विरोधियों के बीच पीएम मोदी ने एकतरफा वोट से महिला आरक्षण पास करवा दिया.. महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की हम बात करते रहे हैं.. 33 प्रतिशत आरक्षण का बिल पास हुआ है... नरेंद्र मोदी पिछड़ों के दुश्मन नहीं है... खैर, मंत्री बनने के लिए चर्चा तो बहुत हो रही है...लेकिन, देखने वाली बात ये है कि क्या वो मंत्री बनेगे या फिर इसी तरह बयानबाजी का ये सिलसिला चलता रहेगा...


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static