विपक्षी पार्टियों पर जितिन प्रसाद का बड़ा हमला, कहा- 2024 के चुनाव में विरोधी धूल में मिल जाएंगे
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 04:24 PM (IST)

नवाबगंज (उन्नाव): उन्नाव के विकास खंड मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ वर्ष व योगी सरकार के सात वर्ष को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। आज देश में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। इसमें आप सभी का योगदान है। परिवर्तन को अंजाम तक ले जाना है।
2024 का चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा
उन्होंने कहा कि सन-2024 का चुनाव मोदी जी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। विरोधी धूल में मिल जाएंगे। इस दौरान उन्होंने अजगैन रेलवे क्रासिंग पर लोक निर्माण विभाग व सेतु निगम द्वारा 47 करोड़ 61 लाख से बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
लोक निर्माण विभाग के परियोजना निदेशक डीएस वर्मा को दिया ये निर्देश
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के परियोजना निदेशक डीएस वर्मा को स्टीमेट बनाकर 20 दिन में टेंडर कराकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिये। इस दौरान सांसद साक्षी महाराज, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, विधायक मोहान ब्रजेश रावत, विधायक सदर पंकज गुप्ता शिक्षक एमएलसी अरुण पाठक ने भी संबोधित किया।