विपक्षी गठबंधन ने 'INDIA' नाम रखकर तोड़ा कानून! दिल्ली में सभी 26 दलों के खिलाफ FIR दर्ज; दंडित करने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 12:39 AM (IST)

UP Desk: बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक में भाजपा विरोधी दलों ने गठबंधन का नाम UPA से बदलकर 'INDIA' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) रख दिया है। नए नामकरण के एक दिन बाद दिल्ली में इस गठबंधन में शामिल सभी 26 राजनीतिक दलों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिसमें कहा गया है कि अपने निजी फायदे के लिए भारत का इस्तेमाल किया जा रहा है।
PunjabKesari
'INDIA' नाम के उपयोग से भारत के लोगों की भावना आहत होने का आरोप
बता दें कि दिल्ली निवासी अवनीश मिश्रा नामक वकील ने दिल्ली स्थित बाराखंबा रोड पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि, इन पॉलिटिकल पार्टीज ने अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' रखा, जो एम्बलम एक्ट-2022 यानी 'प्रतीक अधिनियम' का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि 'एम्बलम एक्ट की धारा- 3 के तहत कोई भी INDIA नाम अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता। इस तरह से 'INDIA' नाम के उपयोग से भारत के लोगों की भावना आहत हुई है। उनकी भी भावनाएं आहत हुई, जिस कारण शिकायत दी।
PunjabKesari
जानिए, एम्बलम एक्ट के उल्लंघन पर कितनी सजा का प्रावधान?
मिश्रा ने पुलिस को दी गई शिकायत में यह भी कहा गया है कि 'एम्बलम एक्ट की धारा- 5 में इस प्रकार उल्लंघन पर जुर्माने के साथ सजा का प्रावधान भी है। इस एक्ट की धारा- 3 के उल्लंघन करने वाले किसी भी शख्स पर अधिकतम 500 रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि, 'साफ तौर पर विपक्षी गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों ने अपने अलायन्स के नाम के रूप में INDIA' का उपयोग करके एम्बलम एक्ट की धारा- 3 का उल्लंघन किया है। इसलिए वे उक्त अधिनियम की धारा- 5 के तहत दंडित किए जाने के पात्र हैं।'

'जीतेगा भारत' टैगलाइन
गौरतलब है कि, विपक्ष के सभी 26 दल बेंगलुरु में जुटे थे। जिसमें कांग्रेस, TMC, CPI, CPM,NCP, JDU, DMK, AAP, झारखंड मुक्ति मोर्चा, शिवसेना (UTB), RJD, सपा, J&K NC, PDP, CPI (ML), RLD, IUML, केरला कांग्रेस, केरला कांग्रेस(एम), MDMK,VCK, RSP, KMDK, AIFB, अपना दल (कमेरावादी), मनीथानेया मक्कल काची (MMK) के नेताओं ने भाग लिया। दो दिवसीय बैठक में 18 जुलाई को इस गठबंधन के लिए नया नाम 'INDIA' चुना गया। विपक्षी पार्टियां 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 'जीतेगा भारत' टैगलाइन भी चुना है। हालांकि, इस गठबंधन का नेता और चेहरा कौन होगा, इस पर फिलहाल किसी प्रकार की तस्वीर साफ नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static