Opposition Meeting: आज बेंगलुरु में होगी विपक्षी गठबंधन की बैठक...शामिल होंगी 26 पार्टियां, अखिलेश भी रहेंगे मौजूद

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 11:10 AM (IST)

Opposition Party Meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियां में जुटे हुए है। बीजेपी ने चुनाव में 80 की 80 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है। लेकिन विपक्ष ने भी भाजपा को हराने का लक्ष्य रखा है। इसी के मद्देनजर विपक्ष जमकर मोर्चाबंदी कर रही है और विपक्षी बैठक कर रही है। आज भी बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी विपक्षी पार्टियों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, बैठक में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे।

PunjabKesari

बता दें कि 23 मई को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। इस बैठक में विपक्ष के महागठबंधन और महाजुटान का ऐलान हो गया था। लेकिन इसके बाद भी आज यानी 17 और कल 18 जुलाई को विपक्ष की बड़ी बैठक बेंगलुरु में बुलाई गई है। इस बैठक में समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। अखिलेश आज बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। बैठक में अखिलेश के साथ सपा नेता रामगोपाल यादव मौजूद रहेंगे। वहीं, आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी भी बेंगलुरु जायेंगे। कांग्रेस ने सपा रालोद को बैठक के लिए न्योता भेजा है और अपना दल कमेरावादी पार्टी से कृष्णा पटेल भी शामिल होंगी।

PunjabKesari

बैठक में यह पार्टियां होगी शामिल
विपक्ष की यह दूसरी बैठक आज शाम 6 बजे शुरू होगी। इसके लिए एजेंडा और मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी तय किया गया है, ताकि इस बार विपक्षी एकता की दशा में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके। बैठक में कुल 26 पार्टियां शामिल होंगी। जिनमें से कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, समाजवादी पार्टी, एनसीपी (शरद पवार गुट), शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), सीपीएम, सीपीआई, सीपीआई एमएल, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, अपना दल (के), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), आरएसपी, एमडीएमके, केडीएमके, वीसीके,  एमएमके, फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टियां शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static