शिक्षकों के विरोध के बाद बगैर छुट्टी स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का आदेश बदला

punjabkesari.in Saturday, Aug 26, 2023 - 04:45 PM (IST)

बरेली: प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में बगैर अवकाश 15 दिन तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाए जाने का आदेश दिन भर चले शिक्षकों के विरोध के बाद शाम को वापस ले लिया गया। अब महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से संशोधित आदेश जारी किया गया है।

एक से 15 सितंबर तक शिक्षकों को एक भी अवकाश नहीं दिया गया
महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से बीएसए को पत्र जारी किया गया है, जिसमें एक से 15 सितंबर तक तिथिवार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे। इन 15 दिनों में शिक्षकों को एक दिन का भी अवकाश नहीं दिया गया था। दिनभर इस आदेश को लेकर शिक्षकों में भारी रोष रहा। शिक्षकों ने सोशल मीडिया पर भी विरोध जताया, इसके बाद शाम को शासन ने संशोधित आदेश जारी किया। शुक्रवार को जारी संशोधित आदेश के मुताबिक निर्धारित तिथियों के बीच में कोई सार्वजनिक अवकाश पड़ेगा तो उस दिन की गतिविधि उसके अगले कार्य दिवस पर की जाएगी।

शिक्षकों ने महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा
वरिष्ठ शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने कहा कि प्रांतीय स्तर पर भी संगठन की ओर से संशोधन के लिए प्रयास किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार के नेतृत्व में शिक्षकों ने महानिदेशक को संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा।

पखवाड़ा के दौरान चेहल्लुम, जन्माष्टमी जैसे प्रमुख त्योहारों पर अवकाश न दिया जाना बेहद अव्यवहारिक
शिक्षकों ने बताया कि पखवाड़ा के दौरान चेहल्लुम, जन्माष्टमी जैसे प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं। इस बीच अवकाश न दिया जाना बेहद अव्यवहारिक है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षकों पर हर तरह से अंकुश लगाने की मंशा से शासन रुपरेखा तैयार करने में जुट गया है। शिक्षकों के रविवार के अवकाश पर भी पाबंदी लगा दी जाए तो आश्चर्य की बात नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static