भगवान की आस्था के साथ खिलवाड़: मूर्ति आनलाइन मंगवाकर खेत में दबाया, खोदकर बोला-  500 साल पुरानी हैं, लोग करने लगे पूजा

punjabkesari.in Thursday, Sep 01, 2022 - 01:29 PM (IST)

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक के द्वारा आस्था के नाम पर खिलवाड़ किया गया है। पिता-पुत्रों ने हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां ऑनलाइन मंगवाकर उन्हें खेत में गाड़ दी, उसके बाद लोगों को बताया कि खेत से 500 साल पुरानी मूर्तियां निकली हैं। जिसके बाद लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने प्रसाद के साथ चढ़ावा चढ़ाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर खेत से मूर्तियां निकलने और पूजा करने खबर फैली तो मूर्तियां देख गांव के डिलीवरी मैन ने उन्हें पहचान लिया और आस्था के नाम पर खिलवाड़ करने वाले पिता-पुत्र के बारे में पुलिस को सूचना दे दी। इसी लड़के ने ऑनलाइन ऑर्डर की गई मूर्तियों को गांव के ही युवक के घर पहुंचाया था।

बता दें कि यह पूरा मामला जिले के  महमूदपुर का है। जहां के निवासी अशोक कुमार ने मंगलवार को अपने खेत की खुदाई के दौरान धार्मिक मूर्तियां निकलने का दावा किया। गांव व आसपास के लोग आस्था के नाम पर उसके खेत पर पहुंचने लगे। पूरे दिन सैकड़ों भक्तों ने पूजा की और फल-फूल के साथ ही पैसों का चढ़ावा भी चढ़ाने लगे। खेत से पीली धातु की हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां निकलने की खबर पाकर आसीवन थाना प्रभारी व एसडीएम मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुरातत्व विभाग के अफसरों को सूचना देकर मूर्तियों को अशोक के घर पर रखवा दिया और चले गए। दूसरे दिन बुधवार को अशोक के बेटे रवि गौतम, विजय गौतम ने मूर्तियों को उठाकर उसी खेत में खोदे गए गड्‌ढे के पास लाल रंग के कपड़े पर रख दिया। पिता व दोनों पुत्र झोले में प्रसाद लेकर बैठ गए। लोग चढ़ावा चढ़ाने पहुंचने लगे तो रवि ने सभी को प्रसाद बांटा।
PunjabKesari
वहीं इस मामले में पुलिस को फिर सूचना मिली कि लोग दोबारा खेत में मूर्तियों की पूजा कर रहे हैं। इसपर पुलिस पहुंची और लोगों की भीड़ देख शांत हो गई। यहां नहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने को एक पुलिसकर्मी वहीं पर तैनात कर दिया गया। लोग पुलिस के सामने मूर्तियों को चढ़ावा चढ़ाते रहे। अशोक के बेटे चढ़ावा अपने पास रखकर प्रसाद बांटते रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static