ज्ञानवापी को लेकर कुछ करना होगा, नहीं तो बाबरी की तरह पाबंदियां लगा दी जाएंगी: तौकीर रजा

punjabkesari.in Saturday, May 21, 2022 - 03:21 PM (IST)

लखनऊ: ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर बरेलवी मौलाना तौकीर रजा ने देश भर के मुस्लिम संगठनों से जेल भरो आंदोलन चलाने का आह्वान किया है।  उन्होंने कहा कि अगर मुसलमान चुप बैठेंगे तो बबारी की तरह  पाबंदियां लगा दी जाएगी । उन्होंने कहा कि जनता की आवाज पर सरकार बुलडोजर चलाना चाहती है। अब मुसलमान इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। बाबरी को लेकर हम चुप रहे इसे मुसलमानों की कमजोरी न समझे। नहीं तो देश का काफी नुकसान होगा। 

वहीं ज्ञानवापी मस्जिद को AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गंभीर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि देश के माहौल को 1990 जैसे बनाना चाहती है बीजेपी।  उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि निचली कोर्ट का फैसला गलत है।  उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट आदेश को बरकरार रखा है। कोर्ट ने वजू को की इजात दी है। ओवैसी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सिविज जज न्याय करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static