हमारी जीत को पराजय में बदला गया, बैलेट पेपर से चुनाव होता तो हम 300 सीटें जीतते: रामगोपाल

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 01:30 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी विधायक दल की  बैठक से पहले राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा हमारी जीत को पराजय में बदला गया है। अगर बैलेट पेपर से चुनाव होता तो हम 300 सीटें जीतते।  यादव ने कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से होना चाहिए। समाजवादी पार्टी के साथ प्रदेश की जनता हैं। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी को गठबंधन से फायदा हुआ है। हमारी सीट बढ़ी है। वोट प्रतिशत का ग्राफ भी बढ़ा है पार्टी आने वाले चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

बता दें कि आज समाजवादी पार्टी ने विधायक दलों की बैठक की।  इस दौरान पार्टी ने अखिलेश यादव के विरोधी दल का नेता चुना।  वहीं  शिवपाल यादव को पार्टी विधायक की बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया। जिसके बाद शिवपाल और अखिलेश में दरार की संभावना दिखाई पड़ रही है। फिलहाल मीडिया में खबर आने के बाद शिवपाल यादव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का विधायक हूं।  विधायक दल की बैठक में न बुलाए जाने से साफ होता है कि हमारे लिए समाजवादी पार्टी में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही कोई निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static