सपा कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने लगाई होर्डिंग, लिखा- 'हमारे पास अखिलेश' भाजपा के पास इनकम टैक्स +ED
punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 12:34 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता राजीव राय के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी से प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने होर्डिंग लगा दी है। होर्डिंग्स पर लिखा है कि हमारे पास अखिलेश है भाजपा के पास इनकम टैक्स, सीबीआई , ईडी है। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव ने कहा इस से सपा कार्यकर्ताओं पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। जनता सपा के साथ आने वाले विधान सभा चुनाव में जनता भाजपा को इसका जवाब देगी।
बता दें कि राय सहित सपा के कुछ अन्य नेताओं के मऊ और लखनऊ सहित अन्य शहरों में स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। राय के घर लगभग 16 घंटे तक आयकर विभाग की टीम छानबीन की इस दौरान 16 घंटे चली आयकर विभाग की छापेमारी में 17 हजार रुपये मिले। राय ने बताया कि कि आयकर विभाग की टीम मऊ स्थित उनके अस्थाई निवास से प्रिंटर और अन्य कुछ जरूरी कागजात लेकर गयी है। इस बीच आयकर विभाग के अधिकारियों ने पत्रकारों से कुछ भी बात करने से मना कर दिया। वहीं आज भी सपा कार्यताओं ने घर पर छापेमारी कर रही है। वहीं अखिलेश ने बताया कि यह सरकार के इशारे पर हो रहा है।