यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर 3600 से अधिक चालान काटे गये: नोएडा पुलिस

punjabkesari.in Monday, Mar 21, 2022 - 06:22 PM (IST)

नोएडा: जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 3,677 वाहन चालकों का ई-चालान किया है।

पुलिस उपायुक्त (यातायात) गणेश पी शाहा ने बताया कि गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार यातायात पुलिस एवं नागरिक पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले 3,677 वाहनों के विरुद्ध ई-चालान की कार्रवाई की । शाहा ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान पुलिस द्वारा सभी चौराहों एवं अन्य मुख्य स्थानों पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, विपरीत दिशा में गाड़ी चलाने, गलत नंबर प्लेट, लालबत्ती का उल्लंघन करने, वायु प्रदूषण, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। 

उन्होंने बताया कि गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है, जिससे वे स्वयं का और अपने परिवार को सड़क हादसे का शिकार होने के बचा सके। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static