कांग्रेस को ओवैसी की नसीहत, भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस को सबको साथ लेकर चलना होगा

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2024 - 03:57 PM (IST)

यूपी डेक्स: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ‘धर्मनिरपेक्ष' पार्टियां चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-विरोधी मतों में सेंध लगाने के लिए उन पर (ओवैसी पर) आरोप लगाती थीं, लेकिन हरियाणा में एआईएमआईएम के उम्मीदवारों को न उतारने के बावजूद कांग्रेस कैसे हार गई? ओवैसी ने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को हराने के लिए ‘पुरानी पार्टी' को सभी को साथ लेकर चलना होगा।

भाजपा हरियाणा कैसे जीत लिया,  मैं वहां नहीं था
तेलंगाना के विकाराबाद में शुक्रवार की रात एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (भाजपा) हरियाणा कैसे जीत लिया? मैं वहां नहीं था। वरना वे ‘बी टीम' कहते... वे वहां हार गए। अब आप ही बताइए, वे किसके कारण हारे?'' ओवैसी ने कहा, ‘‘मैं पुरानी पार्टी (कांग्रेस) से कहना चाहूंगा कि मेरी बात समझिए, मोदी को हराने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा।

भाजपा ने हरियाणा में सत्ता-विरोधी लहर को मात दी 
आप अकेले कुछ नहीं कर पाओगे।'' भाजपा ने हरियाणा में सत्ता-विरोधी लहर को मात देते हुए लगातार तीसरी बार शानदार जीत हासिल की और कांग्रेस की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। हरियाणा में भाजपा ने 90 विधानसभा सीट में से 48 सीट जीतीं, जो सरकार बनाने के लिए 46 के जादुई आंकड़े से कहीं अधिक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static