UP की जनता उन्हें मौका देती है तो बाबू सिंह कुशवाहा होंगे मुख्यमंत्री: ओवैसी
punjabkesari.in Thursday, Feb 17, 2022 - 08:56 PM (IST)

कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले में AIMIM के प्रत्याशी सुनील दिवाकर के पक्ष में वोट मांगने पहुचे असद्दुदीन ओवैसी ने एक जनसभा संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश की जनता चुनाव में उनको मौका देती है तो मुख्यमंत्री बाबू सिंह कुशवाहा होंगे। बीजेपी और सपा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा में कोई फर्क नही है ये एक सिक्के के दो पहलू है।
हिजाब वाले मामले में बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव से पूछो की जो मुश्लिम महिलाएं अपनी पसंद से अगर हिजाब पहनती है तो अखिलेश बोलेंगे सुनाई नहींं दिया। नोएडा में हुए हमले पर बोलते हुए कहा कि जालिमों ने मुझपर गोली चलाई थी, उन्होंने सोचा ओवैसी मर जाएगा। लेकिन उनको नही मालूम जब तक अल्लाह नहीं चाहेगा ओवैसी नहीं मरेगा। वही बाबूसिंह सिंह कुशवाहा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा जनता उनको एक बार मौक़ा दें।