3 लाख में दी सुपारी, दो दोस्तों के साथ मिलकर गले पर लगाया 7 जहरीले इंजेक्शन... महिला के प्यार में अंधे PAC जवान ने पत्नी को दी खौफनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 04:42 PM (IST)

Bareilly News, (मो. जावेद): प्यार में अंधे पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतारने की दिल दहला देने वाली साजिश रच डाली। 8वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही रवि कुमार ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी दी, और उसे जहरीले इंजेक्शन देकर मार डाला। हत्या को लूट का रूप देने की कोशिश भी की गई, लेकिन पुलिस की पैनी नजरों से कातिल बच नहीं सके। सनसनीखेज खुलासे के बाद पुलिस ने महज 24 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
PunjabKesari
पत्नी बनी बोझ, प्रेमिका से शादी के लिए बना हैवान
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की यह घटना रिश्तों को शर्मसार करने वाली है। मृतका के पिता जगदीश ने दामाद रवि कुमार पर हत्या का शक जताया और जब पुलिस ने जांच की, तो जो सच सामने आया उसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। रवि कुमार की शादी 2015 में हुई थी और उसके तीन बेटियां थीं। बेटियों के जन्म के बाद वह पत्नी को बोझ समझने लगा और उसे भूत-प्रेत के साए का बहाना बनाकर झाड़-फूंक कराने लगा। इसी बीच वह एक दूसरी महिला के प्रेमजाल में फंस गया और अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए मौत का जाल बुनने लगा।
PunjabKesari
ऐसे रची खौफनाक साजिश, प्लॉट दिखाने के बहाने दी दर्दनाक मौत
22 फरवरी 2025 को रवि कुमार ने पत्नी को प्लॉट दिखाने के बहाने फरीदापुर बुलाया। वहाँ पहले से मौजूद शातिर डेंटर शानू और नर्सिंग असिस्टेंट जतिन ने कार में ही महिला को काबू कर लिया। जतिन ने अपने मेडिकल नॉलेज का खतरनाक इस्तेमाल करते हुए महिला की गर्दन और शरीर में कुल 7 जहरीले इंजेक्शन उतार दिए, जिससे कुछ ही मिनटों में उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई।
PunjabKesari
हत्या को लूट दिखाने का नाकाम ड्रामा
पत्नी की मौत के बाद आरोपियों ने हत्या को लूट का रूप देने की साजिश रची। शानू ने मृतका के गहने लूट लिए और रवि कुमार ने अपने दोस्त को फोन कर नकली लूट का नाटक किया। खुद को भी मामूली चोट पहुंचाकर ड्रामा रचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तेज नजरों से बच न सका।
PunjabKesari
पुलिस की सूझबूझ से 24 घंटे में खुला राज, गिरफ्तार हुए कातिल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बनी टीम ने 27 फरवरी को बिथरी चैनपुर पुल के नीचे से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल इंजेक्शन, सिरिंज, मृतका के गहने और आरोपियों की बाइक बरामद कर ली।
PunjabKesari
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा केस, मिलेगी सख्त सजा
इस जघन्य अपराध से इलाके में संसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा ताकि हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static