शादी के एक हफ्ते पहले घर में छाया मातम, लखनऊ CM आवास पर तैनात PAC जवान की गोली लगने से मौत
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 11:45 AM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) जिले के रमाबाई स्थल में बने पीएसी कैंप (PAC Camp) में बीते शुक्रवार शाम सिपाही विपिन कुमार (25) की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि विपिन वर्तमान में मुख्यमंत्री आवास पर तैनात था। जहां से अपनी ड्यूटी (Duty) पूरी करने के बाद PAC कैंप लौटा था।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह विपिन मुख्यमंत्री आवास पर अपनी ड्यूटी खत्म कर शाम 6 बजे के बाद सरकारी वाहन से वह पीएसी कैंप पहुंचा था। इसके कुछ समय पश्चात गाड़ी के भीतर गोली चलने की आवाज आई। वहीं, गोली की आवाज सुनते ही जब साथी सिपाही गाड़ी के पास पहुंचे तो उन्हें वहां पर विपिन का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। आनन-फानन में साथी सिपाही व अफसर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है कि असल में हुआ क्या था। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से एक इंसास राइफल बरामद कर उसके ऊपर लगे फिंगर प्रिंट लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े...UP Weather News: लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ पड़े ओले, मौसम विभाग ने आज भी दी चेतावनी
शादी के एक हफ्ते पहले घर में छाया मातम
बता दें कि मृतक सिपाही विपिन कुमार अलीगढ़ के थाना खैर के अंडला स्थित तेहरा का रहने वाला था। विपिन 2021 बैच का सिपाही था और पीएसी की 12वीं बटालियन में उसकी तैनाती थी। वह रमाबाई स्थल पर बने पीएसी कैंप में रहता था। बीते 10 दिसंबर से विपिन की ड्यूटी CM आवास पर चल रही थी। बताया जा रहा है कि विपिन अपने घर वालों का इकलौता बेटा था और अगले हफ्ते ही उसकी शादी थी, जिसके लिए वह 23 जनवरी से छुट्टी पर जाने वाला था। वहीं, अब इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।