ट्रक की चपेट में आकर मां-बेटे की दर्दनाक मौत, बहन और भतीजा गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने चालक को धर दबोचा

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 03:41 PM (IST)

बदायूं : बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में एक मैरेज लॉन के सामने ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे कुंवरगांव थाना क्षेत्र के यूसुफनगर गांव का रहने वाला विजय (30), उसकी मां ममता (50), बहन भावना (20) और दो साल का भतीजा उझानी नगर स्थित एक मैरेज लॉन में आयोजित शादी समारोह से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। 

उन्होंने बताया कि मैरेज लॉन से निकलकर राजमार्ग पर आते ही पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मोटरसाइकिल सवार चारों लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने विजय और ममता को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से फरार ट्रक चालक को कछला पुलिस चौकी के निकट पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static