महाकुंभ स्नान से लौटते समय डिवाइडर से टकराई कार, हादसे में दो की मौत, 6 लोग घायल

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 12:01 PM (IST)

फ़िरोज़ाबाद (अरशद अली) : फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रयागराज कुंभ स्नान से दिल्ली लौट रहे श्रद्धालुओं की टाटा पंच कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में दिल्ली के सुरेंद्र कालोनी पार्ट-3 जडोदा बुराडी़ संत नगर निवासी सुमित की मां आशा देवी (52) और मीरा देवी (48) की मौत हो गई। इसके अलावा सुमित की पत्नी लक्ष्मी, बेटा आरव, बेटी शिवन्या, अमांशु और दो अन्य लोग घायल हुए हैं।

घटना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 40 पर हुई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अमांशु और एक अन्य व्यक्ति को शिकोहाबाद संयुक्त अस्पताल में, जबकि बाकी घायलों को फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

फ़िरोज़ाबाद एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया की दो महिलाओ की मृत्यु हुई है और 6 लोग घायल है यह हादसा नींद की झप्पी की आने की वजह से हुआ है. और विधिक कार्रवाई की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static