हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बेकाबू कार तालाब में गिरी...कार सवार सभी लोगों की मौत
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 12:28 PM (IST)

हापुड़: यूपी के हापुड़ जिले में बड़ा दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें 4 लोगों ने अपनी जान गवां दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि यह मामला जिले के कपूरपुर थाना इलाके के गांव समाना कमरूदीन नगर मार्ग पर हुआ। बुधवार की रात को वह गाजियाबाद से घर आ रहे थे। जैसे ही कार तालाब के पास पहुंची तभी बेकाबू होकर तालाब में गिर गई। जिसमें चारों लोग डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों के शव और गाड़ी को बाहर निकलवाया। चारों लोग गाजियाबाद से लौट रहे थे। हादसे के काफी देर बाद लोगों को पता चला।
यह भी पढ़ें:- बुरी तरह फंसे BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह! खिलाड़ियों के गंभीर आरोपों के बाद खेल मंत्रालय ने मांगा जवाब
मृतकों की पहचान
सड़क हादसे में जान गवाने वालों की पहचान हुई जो समाना गांव के रहने वाले राहुल, हारुन, शौकीन और मूलरूप से बुलंदशहर जनपद और फिलहाल गांव ककराना में रहने वाले अरुण के रूप में हुई है। सभी गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में पार्किंग की ठेकेदार का काम करते थे।
यह भी पढ़ें: Naresh Tikait की सरकार को दो टूक- '10 फरवरी तक गन्ना बकाया का भुगतान ना हुआ तो 11 फरवरी को कर लूंगा आत्महत्या'