6 बार वाराणसी आई, महाकुंभ में शूट किया, काशी-अयोध्या-मथुरा के मंदिरों में भी घूमी; जानिए पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra का UP कनेक्शन

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 12:27 PM (IST)

YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। वह कई महीनों से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रही थी। ज्योति मल्होत्रा को लेकर अब जो खुलासा हुआ है उसने सबको चौंका दिया है। ज्योति यूपी के ज्यादातर धार्मिक शहरों में घूमी। कई मंदिरों की सूचनाएं जुटाई थीं। फेमस स्थान के वीडियो और जानकारी जुटाई। महाकुंभ के दौरान वह प्रयागराज भी गई थी और वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड किए थे। इसके साथ ही ज्योति काशी, अयोध्या, मथुरा और वृंदावन भी गई थी। वह पिछले 5 साल में 6 बार काशी आई। यहां काशी विश्वनाथ दरबार और गंगा घाटों के वीडियो बनाए। बता दें कि इन यात्राओं के दौरान उसके साथ कुछ लड़कियां भी थीं। 

इन बिंदुओं पर जानकारी जुटा रहे पुलिस और इंटेलिजेंस 
ज्योति के बार-बार काशी आने का पता चलते ही पुलिस महकमे से लेकर इंटेलिजेंस अलर्ट हो गई है। वह वाराणसी, मथुरा, अयोध्या और प्रयागराज कब-कब आई? वह कहां-कहां गई? उसके साथ कौन-कौन लोग थे? वह कहां ठहरी? किन लोगों से मुलाकात की और क्या जानकारी जुटाई? इन सभी बिंदुओं पर पुलिस और इंटेलिजेंस जानकारी जुटा रहे हैं।

सोशल मीडिया के जरिए गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेज रही थी ज्योति 
गौरतलब है कि पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 15 मई को पुलिस ने ज्योति को उसके घर से उठा लिया था। उसके खिलाफ हरियाणा के हिसार सिविल लाइन थाने में मामला किया गया था। बकौल हिसार पुलिस, ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी और सोशल मीडिया के माध्यम से भारत की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेज रही थी।

PunjabKesari

इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मौजूद हैं ज्योति के कई वीडियो
ज्योति के इंस्टाग्राम पर यूपी के कई जगहों के वीडियो मौजूद हैं। इंस्टाग्राम पर मौजूद वीडियो में वह काशी में गंगा में नाव की सवारी करती नजर आ रही है। एक अन्य वीडियो में उसके साथ कुछ सहेलियां भी गंगा नदी में नाव पर घूमती नजर आ रही हैं। ज्योति पिछले 6 महीने में 3 बार काशी घूमने आ चुकी है। ज्योति ने दिसंबर, 2023 से फरवरी, 2025 के बीच कई बार वाराणसी यात्रा की थी। 

यूट्यूब चैनल पर काशी के कई वीडियो अपलोड 
आपको बता दें कि ज्योति के इंस्टाग्राम अकाउंट Travelwithjo1 को सस्पेंड कर दिया गया है। ज्योति एक बार दिल्ली से बस के जरिए वाराणसी आई थी। 9 दिसंबर, 2024 को उसने अपने यूट्यूब चैनल Travelwithjo1 पर इसका वीडियो भी अपलोड किया था। इसी चैनल पर ज्योति ने 11 जुलाई, 2023 में काशी विश्वनाथ दरबार पोस्ट किया है। कॉरिडोर के अंदर से उसने वीडियो बनाया था। वहीं अगस्त, 2023 में उसने काशी के मशहूर लक्ष्मी चाय वाले के साथ वीडियो बनाया था। साथ ही उसने वाराणसी में वंदेभारत के साथ भी अपना वीडियो अपलोड किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static