VIDEO: स्वामी के इस्तीफे के बाद पल्लवी पटेल की बगावत, चुनाव से पहले अखिलेश को एक और झटका
punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2024 - 01:20 PM (IST)
राज्यसभा चुनाव से पहले ही अखिलेश यादव को एक और बड़ा झटका लगा है। एक तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दिया है तो वहीं पल्लवी पटेल ने राज्यसभा के चुनाव में सपा के प्रत्याशी को वोट न देने का निर्णय लिया है। अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक डॉ. पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को वोट नहीं देने की बात कही है।
PDA के नाम पर अखिलेश धोखा न दें- पल्लवी पटेल, अखिलेश के PDA में दलित-पिछड़ा कहां है ?- पल्लवी, स्वामी के इस्तीफे के बाद पल्लवी पटेल की बगावत, चुनाव से पहले अखिलेश यादव को एक और झटका, राज्यसभा चुनाव में सपा को नहीं करूंगी वोट- पल्लवी, मैं दलितों-पिछड़ों को धोखा नहीं दे सकती- पल्लवी, ‘सपा के 3 राज्यसभा सीट में दलित-पिछड़ा कहां है?’, ‘पल्लवी पटेल ने स्वामी प्रसाद मौर्या की तारीफ की’, ‘स्वामी प्रसाद मौर्या को सपा ने कभी साथ नहीं दिया’, स्वामी प्रसाद दलितों की आवाज उठाते हैं- पल्लवी, ‘सपा के साथ रहूं या न रहूं, विपक्ष में जरूर रहूंगी’।